मुंबई : दक्षिण के सुपरस्टार प्रभाष 2017 में आई फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद फिल्म ‘साहो’ के साथ वापसी कर रहे हैं. हालांकि, यह फिल्म अब निर्धारित तिथि से दो हफ्ते बाद रिलीज होगी.
निर्माताओं के अनुसार पहले यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह सिनेमा हॉल में 30 अगस्त को प्रदर्शित की जायेगी.
Saaho Release Postponed: अक्षय कुमार जॉन अब्राहम से डरे ‘बाहुबली’ प्रभास?
निर्माताओं के प्रवक्ता ने कहा, हम दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ लाना चाहते हैं. एक्शन दृश्यों को बेहतर बनाने के लिए हमें कुछ और समय की आवश्यकता है.
हालांकि तिथि स्वतंत्रता दिवस को बदल रहे हैं, लेकिन हम ‘साहो’ की रिलीज स्वतंत्रता दिवस के महीने में रखना चाहते हैं. हम बड़े पैमाने पर बड़ी फिल्म को लाने के लिए समर्पित हैं.
OMG! ‘साहो’ में 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने खर्च कर दिये इतने करोड़
इस फिल्म में प्रभाष के साथ श्रद्धा कपूर हैं. फिल्म को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है.