पिछले कुछ सालों से आतंकवादियों की धमकियों की वजह से मणिपुर में हिंदी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं. इसके बावजूद फिल्म ‘मैरी कॉम’ को मणिपुर में ही रिलीज करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
आने वाले दिनों में प्रियंका चोपड़ा ओलिंपिक विनर बॉक्सर मेरी कॉम की लाइफ पर बनी बायॉपिक फिल्म में नजर आनेवाली है. गौरतलब है कि मेरी कॉम मणिपुर की रहने वाली हैं। फिल्म में प्रियंका का एक अलग ही लुक देखने को मिलेगा.
‘मेरी कॉम’ के प्रॉडक्शन से जुड़े अजीत अधारे का कहना है कि, ‘मणिपुर, मेरी कॉम का होमटाउन है और फिल्म में यहां की कहानी दिखाई गई है. इसलिए हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि यह फिल्म मणिपुर में ही रिलीज हो.’
इस फिल्म की खास बात यह है कि मेरी कॉम की बायॉपिक प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म को खुद मेरी कॉम भी सपोर्ट कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग से पहले प्रियंका ने मेरी कॉम के साथ उनकी लाइफ और शेड्यूल को समझने के लिए काफी वक्त बिताया.
पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया, जिसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. प्रियंका के फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह फिर एक बार जोरदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं.