29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस एक्‍ट्रेस के साथ बॉलीवुड में हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- कभी नहीं करूंगी यहां काम

अभिनेत्री नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. इस अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. वे जल्‍द ही अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्‍म शाडा (Shadaa) में नजर आनेवाली हैं. इनदिनों नीरू इस फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान नीरू ने बॉलीवुड में अपने […]

अभिनेत्री नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. इस अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. वे जल्‍द ही अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्‍म शाडा (Shadaa) में नजर आनेवाली हैं. इनदिनों नीरू इस फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान नीरू ने बॉलीवुड में अपने काम करने के अनुभव शेयर किये. उन्‍होंने खुलासा किया कि क्‍यों उन्‍होंने बॉलीवुड सिनेमा को अलविदा कहकर पंजाबी सिनेमा में कदम रखा.

नीरू से जब यह पूछा गया कि उन्‍होंने बॉलीवुड में किस्‍मत क्‍यों नहीं आजमाई ? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, मैं बिना किसी का नाम लिये यह बताना चाहूंगी कि हिंदी फिल्‍मों को लेकर होनेवाले मीटिंग के दौरान बहुत की अश्‍लील अनुभवों से गुजरी हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझसे कहा गया कि यहां बने रहने के लिए आपको यह करना होगा. मैं इस बात से काफी हिल गई, असहज हो गई.’ बता दें कि पिछले दिनों अभिनेत्री का ”लॉन्ग लाची’ गाना काफी फेमस हुआ था.

उन्‍होंने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि इंडस्‍ट्री ऐसे ही काम करता है, लेकिन मैं उन अभागी अभिनेत्र‍ियों में से एक हूं, जिन्‍हें इस तरह से कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा है. इसके बाद मैंने बॉलीवुड में अपनी किस्‍मत नहीं आजमाई और न ही कभी आजमाउंगी. मैं पंजाबी सिनेमा स्‍पेस से खुश हूं.’

बता दें कि ‘शादा’ की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी नहीं करना चाहती है और इस फैसले के लिए समाज और उसका परिवार उसकी आलोचना करता है.

गौरतलब है कि नीरू बाजवा ने साल 1998 में देव आनंद की फिल्‍म ‘मैं सोलह बरस की’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे फिल्‍म प्रिंस, फूंक 2, मिले ने मिले हम और अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म स्‍पेशल 26 में काम किया था. इसके बाद वे किसी भी बॉलीवुड फिल्‍म में नजर नहीं आईं. अभिनेत्री ने जट एंड जूलियट, सरदार जी और लौंग लाइची जैसी हिट पंजाबी फिल्‍मों में काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें