सेतू श्रीराम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्नाफू’ को आखिरकार हिरोइन मिल ही गई. फिल्म की यूनिट ने 20 दिन के टेलेंट हंट ऑडशिन्स के बाद पूजा गुप्ता को हीरोइन के लिए फाइनल कर लिया है.
फिल्म ‘स्नाफू’ में पूजा के आपोजिट अभय देओल होंगे. यह एक कॉरपोरेट थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक सेतु श्रीराम का कहना है कि मुझे फिल्म में जैसा किरदार चाहिए था पूजा उसमें बिल्कुल फिट बैठती है. इस फिल्म में पूजा का किरदार एक छोटे से शहर में रहने वाली लडकी का है, जो अपने करियर को आगे बढाने के लिए बडे शहर आती है.
2007 में मिस इंडिया बनने के बाद पूजा ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘फालतू’ से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरूआत की थी. फिल्म ‘स्नाफू’ में अपने किरदार को लेकर फिलहाल पूजा बेहद उत्साहित है. पूजा का कहना है कि अभय देओल के ऑपोजिट काम करना उनकी खुशकिस्मती है.