मुंबई : फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील के खराब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन काफी निराश हैं और वह हैरान हैं कि उनकी पसंदीदा टीम को क्या हो गया. सेमीफाइनल में जर्मनी से मैच हारने के बाद, तीसरे स्थान के लिए कल रात हुये मुकाबले में भी ब्राजील नीदरलैंड से मैच हार गया.
बच्चन ने ट्वीट किया है कोपाकबाना बीच फेस्ट वापस लौटा हूं. एक बार फिर ब्राजील को हारते हुये देखा….इतना निराश और दुखी हूं. इस टीम को क्या हो गया है. 71 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ विश्व कप फुटबॉल मैच देखने के लिए ब्राजील में थे. खेल देखने के बाद बच्चन को लगा कि इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है लेकिन वे एक टीम के रुप में खेलने में असमर्थ रहे.
बिग बी ने लिखा, ब्राजील उनके पास एक से एक शानदार खिलाड़ी होंगे लेकिन उन्हें एक टीम के रुप में खेलने को प्रेरित करने के लिए आपको एक कोच की जरुरत है. लुइस फिलिप स्कोलारी इस समय ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच हैं.
T 1543 – Brazil … they shall have brilliant individual players, but to make them function as a team you need a coach, not a couch !! Ouch
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2014
T 1543 – I hope I am proven wrong, but Brazil days of winning World Cup in the years to come – over ! Others have copied them and won !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2014
T 1543 – Brazil, magical football has been taken over by rest of the world. Time to evolve ! Feels horrid to see you beaten at your own game
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2014
T 1543 – Back from the Copacabana beach Fest viewing Brazil loose again .. so disappointed and sad ! What has happened to this team !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2014