मुंबई:’स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट की तमन्ना है कि वह अपनी मां सोनी राजदान के साथ काम करे. वह चाहतीं हैं कि उनके पिता एक फिल्म का निमार्ण करें जिसमें वे उनको और उनकी मां को काम करने का मौका दें.
‘सारांश’ फिल्म में अभिनय कर चुकीं सोनी राजदान ने वर्ष 2005 में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा और बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल अभिनीत ‘नजर’ फिल्म का निर्देशन किया.आलिया फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रचार में व्यस्त हैं. शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन प्रमुख नायक की भूमिका में हैं. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी है.
इस फिल्म को लेकर आलिया काफी उत्साहित हैं. वह इसके प्रमोशन में लगी हुईं हैं. आलिया और वरुण की जोड़ी ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ को रिकार्ड तोड़ कमाई करवाई थी. अब ऐसे में देखना है कि इस फिल्म में यह जोड़ी क्या कमाल कर पाती है.