30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों का स्वाद बिगड़ रहा है, बकवास फिल्में भी अच्छी कमाई करने लगी हैं : तिग्‍मांशू धूलिया

मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है लेकिन फिल्म निर्माता तिग्‍मांशु धूलिया का मानना है कि ऐसे मामलों को अपवाद माना जाना चाहिए क्योंकि अभी भी बकवास फिल्में अच्छा कमा रही हैं. ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला जैसी […]

मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है लेकिन फिल्म निर्माता तिग्‍मांशु धूलिया का मानना है कि ऐसे मामलों को अपवाद माना जाना चाहिए क्योंकि अभी भी बकवास फिल्में अच्छा कमा रही हैं.

‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तिग्‍मांशु धूलिया ने कहा कि आम धारणा के विपरीत दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है.

तिग्‍मांशु ने कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है. यह थोड़ा अलग भी है. पूर्व में, हम एक फिल्म बनाते थे और इसमें सबका ध्यान रखा जाता था. अब निश्चित फिल्में केवल एक निर्धारित लोग देखते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मध्यम वर्ग और ऊपरी मध्यम वर्ग सहित आम दर्शकों का स्वाद तेजी से बिगड़ गया है.’ निर्देशक ने कहा कि दर्शकों की पसंद में बदलाव सामाजिक उथल-पुथल का प्रतिबिंब है. तिगमांशु इस समय फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ के प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं. वह 2012 से यह फिल्म बनाना चाह रहे थे. यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें