मुंबई : स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर का लोकप्रिय गाना ‘लग जा गले’ ने अपना 50 साल पुरा कर लिया है. वर्ष 1964 में बनी फिल्म ‘वो कौन थी’ के बेहद लोकप्रिय गीत ‘लग जा गले.’ के 50 साल पूरा होने पर लता काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह गाना आज भी बिल्कुल नया और ताजा लगता है.
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
लता ने ट्वीट कर कहा, नमस्कार, इस वर्ष ‘लग जा गले’ गीत को 50 साल पुरे हो रहे हैं. ऐसा मधुर गीत आज भी पुराना नहीं लगता है. लता ने इस गीत को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. इस गीत के लिए मदन मोहन ने संगीत दी थी.
Namaskar. Is varsh" Lag ja gale ke phir ye hasee'n raat" is geet ko 50 saal pure ho rahe hain.aisa madhur geet aaj bhi purana nahi lagta.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 29, 2014