मुंबईः साजिद खान अब हमशकल्स का सिक्वल बना सकते हैं. साजिद की इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने अबतक लगभग 60 करोड़ की कमाई कर ली है.
साजिद इसके बिजनेस से काफी खुश है और पार्टी मना रहे हैं.उनकी खुशी को दूसरा कारण यह भी है कि उनकी पिछली फिल्म हिम्मतवाला टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन हमशकल्स ने साजिद के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी. साजिद इससे पहले हाउसफुल की सिक्वल बना चुके हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि साजिद इस फिल्म के सिक्वल का भी मन बना चुके हैं. हालांकि फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी थी कईयों ने इसका भी अनुमान लगाया था कि यह फिल्म भी हिम्मतवाला की तरह फ्लॉप साबित होगी.