मुंबई : बिपाशा बसु के अभिनय वाली थ्री डी भूतिया फिल्म ‘क्रीचर’ के प्रदर्शन में एक माह की देरी हो गई है. इस फिल्म को 22 अगस्त को प्रदर्शित होना था लेकिन अब यह 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी. फिल्म ‘क्रीचर’ के जरिए पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास अपनी पारी की शुरुआत बिपाशा के साथ कर रहे हैं. निर्देशक विक्रम भट्ट प्रदर्शन टलने से खुश हैं क्योंकि अब उनका टकराव ‘सिंघम रिटर्न्स’ से नहीं होगा.
एक बयान में निर्देशक ने कहा, ‘‘भूषण और मेरे लिए यह एक बडे बजट की फिल्म है. हमें फिल्म की रिलीज दो सप्ताह आगे खिसकानी पडी क्योंकि अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है और हम इसके प्रदर्शन के एक सप्ताह के भीतर ही सिनेमाघरों में नहीं आना चाहते थे.’’निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म में देरी के लिए वीएफएक्स काम बाकी होने को वजह बताया. भूषण ने कहा, ‘‘विक्रम फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहा है. उसने इसका फिल्मांकन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया है और भारतीय दर्शकों के लिए यह खास होगा.
हमने प्रचार की योजनाएं बना ली हैं और अपने वितरकों के साथ मिलकर इस फिल्म के प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब फिल्म 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी.’’ बिपाशा ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म विक्रम के साथ ही की थी. यह फिल्म 2002 में आई ‘राज’ थी. इसके बाद उन्होंने ‘राज 3’ की. ‘क्रीचर’ में ये दोनों तीसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं.