बीड़/मुंबई : ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के निर्देशक विजय गुट्टे की मां थाने पहुंची. ”जी नहीं” इस घटना का फिल्म से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, गुट्टे की मां ने महाराष्ट्र के बीड़ जिले के पर्ली में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी है. अधिकारियों ने बताया कि सुदामती गुट्टे ने अपने पति रत्नाकर गुट्टे और परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (सुदामती) शुक्रवार को शिकायत दर्ज करायी कि उनके पति और परिवार के सदस्य एक पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. वे उन्हें एक संपत्ति उनके नाम करने के लिए धमका रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर रत्नाकर गुट्टे और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अपनी शिकायत में सुदामती ने आरोप लगाया कि उनके पति को शराब पीने और डांस बार जाने की लत है और वह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और वह उन्हें पसंद नहीं करते.
अधिकारी ने कहा कि अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है.