मुबई:अपने बोल्ड अभिनय से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी 2018 में शादी कर लेंगी. ‘चौकिए नहीं’,यह भविष्यवाणी एक एस्ट्रोलॉजर ने की है. बताया जा रहा है कि हुमा पिछले दिनों जब इटली में थीं तो एक एस्ट्रोलॉजर ने उनके शादी की भविष्यवाणी की.गौरतलब है कि इससे पहले हुमा कुरैशी का नाम अनुराग कश्यप और शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक किसी के साथ भी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया.

हुमा ने एस्ट्रोलॉजर के साथ इंस्टाग्राम पर अपना फोटो भी शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- पियाजा नवोना के पास एक हस्तरेखाएं पढ़ने वाला मिला, जिसने बताया कि मैं 2018 में शादी करने वाली हूं. मैंने उनसे कहा- नहीं-नहीं शुक्रिया. यही प्रतिक्रिया मैं उन सब लोगों को को भी देती हूं जो मेरा नाम यहां वहां जोड़ते हैं.