हिंदी फिल्मों के एक जाने-माने पार्श्वगायक महेंद्र कपूर का आज जन्मदिन हैं. उनका जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही गायकी का शौक था और अपने आंखों में एक सुनहरा ख्वाब लिये वे मुंबई आ गये. मुंबई आकर उन्होंने कड़ी मेहनत की. कई गुरुओं के यहां शार्गिद बने. इस मेहनत का फल उन्हें एक कॉन्टेस्ट से मिला. बतायाजाता है कि एक मर्फी रेडियो वालों ने नये कलाकारों की खोज में कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था. इस कॉन्टेस्ट में महेंद्र कपूर ने जीत हासिल की थी.
महेंद्र कपूर ने अपनी सिगिंग करियर में एक से एक हिट गाने दिये और उन्हें लोगों का प्यार भी खूब मिला. उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘हमराज’, ‘गुमराह’, ‘धूल का फूल’, ‘वक्त’, ‘धुंध’ जैसी कई फिल्मों में यादगार गाने गाये हैं जो आज भी हिट है.
साल 1972 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री और फिर महाराष्ट्र सरकार ने लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा. फिल्म उपकार के गाने ‘मेरे देश की धरती’ के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.इसके अलावा फिल्म ‘गुमराह’, ‘हमराज’, ‘रोटी कपड़ा मकान’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. लेकिन 27 सितंबर 2008 को किसी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया.
महेंद्र कपूर के सुपरहिट गाने…
फिल्म नवरंग – आधा है चंद्रमा
फिल्म गुमराह- चलो एक बार फिर से अजनबी…
फिल्म निकाह – दिल की ये आरजू थी कोई
फिल्म हमराज- तुम अगर साथ देने का
फिल्म पूरब और पश्चिम- भारत का रहनेवाला हूं
फिल्म वक्त – हम जब सिमट के
फिल्म आये दिन बहार के- ये कली जब तलक
फिल्म हमराज- नीले गगन के तले