-इंटरनेट डेस्क-
मुंबई:बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटाअपने लव स्टोरी के लिए हमेशा चर्चा में रहीं है. अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर केस करके फिर एक बार वे लाइम लाइट में आ गयीं हैं. उनके साथ कई लोगों के प्रेम के किस्से सामने आये लेकिन कभी प्रीति ने अपना नाम किसी के साथ जोड़कर नहीं रखा.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का साथ पांच वर्षों तक चला. उद्योगपति वाडिया ने प्रीति के साथ मिलकर आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को खरीदा. दोनों के बीच 2009 में दरार देखने को मिला जब आइपीएल मैच के दौरान दोनों अलग-अलग छोर से टीम का समर्थन करते दिखे थे.
प्रीति ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, नेस ने किया खारिज
लेकिन दोनों ने अपने दरार की खबरों को जगजाहिर नहीं होने दिया और शांतिपूर्वक अलग हो गये. इसके बाद उनका नाम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ जुड़ा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब भी आये. इन दोनों की जोड़ी को कई बार एक दूसरे के साथ देखा गया. कई बार तो दोनों को एक दूसरे के गले लगते तक देखा गया है.
एक बार प्रीति ने यहां तक कह दिया था कि युवराज फ्लर्ट करते हैं. फिर बाद में दोनों के बीच में अफवाह की वजह से दरार पैदा हुई और दोनों एक दूसरे से दूर चले गये. एक वक्त ऐसा भी आया कि प्रीति का नाम निदेशक शेखर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा. शेखर कपूर की पूर्व पत्नी के इस आरोप से पूरा फिल्म जगत आश्चर्य में पड़ गया.

हालांकि प्रीति ने इस आरोप का एक सिरे से खंडन किया. दोनों को अंतिम बार फिल्म इश्क इन पेरिस में देखा गया. इस फिल्म में शेखर कपूर ने प्रीति जिंटा के पिता का किरदार निभाया है. प्रीति का नाम एक और मसहूर मॉडल मार्क रॉबिन्सन से भी जुड़ा. कई वर्षों तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन दोनों का साथ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.