17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी भी जुड़ी यूनिसेफ से कहा, सम्मान की बात

नयी दिल्ली: हाल में यूनिसेफ की बाल अधिकारों की पैरोकार नियुक्त होने पर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं.दो बच्चों की मां 47 वर्षीय अभिनेत्री का दृढता से मानना है कि बच्चों के अधिकार की सुरक्षा बहुत जरुरी है. माधुरी ने कहा, ‘‘ हर बच्चे को […]

नयी दिल्ली: हाल में यूनिसेफ की बाल अधिकारों की पैरोकार नियुक्त होने पर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं.दो बच्चों की मां 47 वर्षीय अभिनेत्री का दृढता से मानना है कि बच्चों के अधिकार की सुरक्षा बहुत जरुरी है.

माधुरी ने कहा, ‘‘ हर बच्चे को प्रयाप्त पोषण, लालन-पालन और उचित शिक्षा मिलनी चाहिए. मैं इसके बारे में दृढता से महसूस करती हूं और यूनिसेफ के साथ जुडना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मैं इसके लिए कठिन परिश्रम करना चाहती हूं और लोगों की जिंदगी में तब्दीली लाना चाहती हूं. अगर मैं किसी की जिंदगी में तब्दीली ला पाई तो मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूंगी.’’

‘गुलाब गैंग’ अदाकारा पिछले एक साल से न सिर्फ बाल संरक्षण की दिशा में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का सहयोग कर रही हैं बल्कि लोगों से बाल श्रम और बाल तस्करी रोकथाम सहित बाल संरक्षण के लिए अनुरोध कर रही हैं. यूनिसेफ के अन्य कार्यक्रमों के साथ बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, प्रियंका चोपडा जुडी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें