मुंबई : निर्देशक प्रदीप सरकार की आने वाली फिल्म ‘अरेंज्ड मैरिज’ में अली फजल नजर आएंगे. इस आधुनिक प्रेम कहानी में फजल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी अरैंज्ड मैरिज के दौरान परिवारों के संबंध और शादी की तैयारियों पर आधारित है. अली ने कहा कि वह प्रदीप सरकार के साथ काम करने को उत्साहित हैं. सरकार की आखिरी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई ‘हेलीकॉप्टर ईला’ थी.
फजल ने कहा, ‘‘जाने माने निर्देशक और लेखक के साथ काम करना सम्मान और गर्व की बात है, जिन्होंने कई प्रभावशाली एवं सार्थक फिल्में बनाई हैं और फिल्म जगत के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है.’
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्यार, संबंधों, परिवारों के विवाह में शामिल कुछ बहुत ही आवश्यक चरणों को और इस बात को बयां करेगी कि यह कितना महत्वपूर्ण है कि ये परिवार किन पृष्ठभूमियों से आते हैं.’
फिल्म की मुख्य अदाकारा की घोषणा अभी नहीं की गई है. फिल्म की शूटिंग अभी कोलकाता में जारी है. अली फजल जल्द ही ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ में नजर आएंगे.