मुंबई : बॉलीवुड में अपनी मधुर मुस्कान के लिए जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित झलका दिखला जा के नये सेशन में बिलकुल अलग अवतार में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस बार अपना हॉट लुक दिखाया है, हालांकि लोग माधुरी के इस लुक से चौंक गये हैं और दबी जुबान में उनकी शिकायत भी कर रहे हैं.
लेकिन देखना यह है कि माधुरी का यह लुक उनके प्रशंसकों को कितना भाता है. पिछले दिनों माधुरी की दो फिल्में आयीं थीं, जिसमें डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग शामिल हैं. हालांकि अपनी फिल्मों की असफलता से माधुरी निराश नहीं हैं. वे मानती हैं कि उनका परफॉरर्मेंस बेस्ट था, फिल्म नहीं चली, वो अलग बात है. माधुरी का कहना है कि वह सकारात्मक सोच रखती हैं और आनेवाले दिनों में सकारात्मक परिणाम नजर आयेंगे.