मुंबई:’मैं अभी सिंगल हूं’ यह कहना अभिनेत्री नरगिस फाखरी का है. उन्होंने उदय चोपड़ा के साथ अपने संबंधो को लेकर चल रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि मैं अभी सिंगल हूं. उदय के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है.
साल 2011 में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस फाखरी के उदय चोपड़ा के साथ संबंध को लेकर चर्चा में रहती हैं. उदय चोपड़ा ने हाल ही में ट्विटर पर नरगिस फाखरी की तस्वीर के साथ अपनी फोटो शेयर की है.
नरगिस ने कहा, उदय चोपड़ा बहुत फनी इंसान हैं और उन्हें दूसरों के साथ मजाक करना बहुत पसंद हैं. मैं इन सब के बारे में नहीं सोचती. मेरा नाम हमेशा किसी न किसी साथ जोड़ा जाता है. लेकिन सच्चाई सिर्फ मुझे ही पता है और वह यह है कि मैं सिंगल हूं.