लंदन : पिछले साल जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाई गई बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मां ने अपनी बेटी की मौत को हत्या बताते हुए नयी भारत सरकार से इस मामले की दोबारा जांच करने का अनुरोध किया है.
लंदन निवासी राबिया खान ने लगातार यह कहा है कि उनकी बेटी एक निर्मम हत्या की शिकार बनी न कि आत्महत्या की. राबिया ने ब्रिटेन के विदेशमंत्री विलियम हेग को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.
जिया की पहली बरसी पर मंगलवार को चेल्सिया टाउन हॉल में आयोजित स्मृति समारोह से इतर राबिया ने कहा, मैं पहले दिन से बेचैन हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरी बेटी की हत्या की गई. नयी (भारत) सरकार के लिए यह बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि वे अभी स्थापित होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे.उन्होंने कहा, मैं दोबारा जांच के लिए कह रही हूं फिर चाहे यह सीबीआइ की हो, एफबीआइ की या एसआइटी की. लेकिन पूरे मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए.