29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाली बेंद्रे ने अपने लुक्‍स को लेकर शेयर किया भावुक पोस्‍ट, प्रियंका चोपड़ा को किया धन्‍यवाद

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्‍यूयॉर्क में मेटास्‍टेटि‍क कैंसर (Metastatic Cancer) का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिये खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. सोनाली लगातार अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. कुछ दिन पहले सोनाली ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें उन्‍होंने अपने इलाज के लिए बाल कटवाये थे. […]

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्‍यूयॉर्क में मेटास्‍टेटि‍क कैंसर (Metastatic Cancer) का इलाज करवा रही हैं. सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिये खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. सोनाली लगातार अपने बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. कुछ दिन पहले सोनाली ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें उन्‍होंने अपने इलाज के लिए बाल कटवाये थे. अब उन्‍होंने एक और पोस्‍ट शेयर किया है जिसमें उनकी कुछ तस्वीरों का कोलाज है और एक इमोशनल मैसेज भी…

इस पोस्‍ट में सोनाली ने ज्यादातर बात अपने लुक्स को लेकर कही है. सोनाली ने अल पचीनो की कही हुई बात को लिखते हुए कहा, वेनिटी इज माई फेवरेट सिन. कौन नहीं चाहता अच्‍छा दिखना ?

उन्‍होंने आगे लिखा,’ जिस प्रकार हम देखते हैं कि उसका साइलॉजिकल इंपैक्‍ट हम पर होता है. यह बहुत जरूरी होता है कि आपको क्‍या खुश करता है, कोई बिग पहना है या ब्राइट रेड लिपस्टिक लगाई है या फिर हाई हील्‍स पहनी है. लार्जर पिक्‍चर पर जो चीजें आवाज करती है उन सबसे इतना फर्क नहीं पड़ता है. कोई नहीं बता सकता कि आपके लिए अच्‍छा क्‍या है और बुरा क्‍या है ?

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब मैं बिग ट्राई कर रही थी तो मुझे खुद पर डाउट हुआ कि क्‍या मैं अच्‍छा दिखना चाहती हूं ? इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा होने के नाम आपसे उम्‍मीदें होती है कि आप अच्‍छा दिखें. इसलिए मेरे अंदर ऐसी फीलिंग आई ? लेकिन तब मैंने सोचा और यह मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अच्‍छा दिखना चाहती हूं.’

अभिनेत्री ने आगे कहा,’ अगर मैं स्‍कार्फ पहनने के मूड में हूं तो मैं बिल्‍कुल यही करूंगी. अगर मैं बिना स्‍कार्फ के चलना चाहूं तो भी मैं फ्री हूं और मैं ऐसा करूंगी. सिर्फ आपको यह पता होना चाहिए कि आपको क्‍या अच्‍छा लग रहा है और आपके लिए बेस्‍ट क्‍या काम कर रहा है. इसलिए हर मौके को आने दीजिये. सनशाइन की तरफ ध्‍यान दीजिये, एक दिन में एक बार ही सही.’

सोनाली ने आखिर में प्रियंका चोपड़ा को इस बात के लिए धन्‍यवाद किया कि उन्‍होंने उन्‍हें हेयर स्टाइलिस्ट से संपर्क करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें