17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म इंडस्‍ट्री में स्क्रिप्ट की भारी कमी है : कबीर खान

मुंबई : निर्देशक कबीर खान का कहना है कि समृद्ध साहित्य तक पहुंच के बावजूद इंडस्ट्री में अच्छी पटकथाओं का अभाव है क्योंकि पर्याप्त लेखकों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा. हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई अवेंजर्स’ पर आधारित 2015 में आई सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘‘फैंटम” बनाने वाले कबीर का […]

मुंबई : निर्देशक कबीर खान का कहना है कि समृद्ध साहित्य तक पहुंच के बावजूद इंडस्ट्री में अच्छी पटकथाओं का अभाव है क्योंकि पर्याप्त लेखकों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा. हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई अवेंजर्स’ पर आधारित 2015 में आई सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘‘फैंटम” बनाने वाले कबीर का मानना है कि इंडस्ट्री में पर्याप्त रूपांतरण नहीं हो रहा है.

एक इंटरव्यू में ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर कहते हैं, ‘हम अब भी अपने यहां मौजूद लेखकों की मौलिक पटकथाओं पर निर्भर हैं. हमारे पास पटकथाओं, ऐसी सामग्री जिसे स्क्रीन पर उतारा जा सके का बड़ा अभाव है.’

उन्होंने कहा, ‘हॉलीवुड में ए-श्रेणी के निर्देशक आम तौर पर 10 पटकथाओं के बीच असमंजस में रहते हैं कि साल में कौन सी फिल्म करनी चाहिए. यहां हम ऐसी एक पटकथा के लिऐ परेशान रहते हैं जो हमें रोमांचित करे.’

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग इतिहास से भी पर्याप्त चीजें नहीं उठा रहा हैं और यह ऐसी चीज है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण करने का दम भरने वाली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को पटकथाओं की कमी हकीकत का आइना दिखाती है. कबीर ने कहा कि इस दुखद पहलू पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें