23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बाद लाल सूट में चूड़ा पहनें नजर आयीं रानी मुखर्जी

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर उपस्थित दिखीं. वे लाल सूट में अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ मौजूद थीं. देखें तसवीरें :- अभिनेत्री (36) ने गुपचुप 21 अप्रैल को इटली में शादी रचाई थी. रानी अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी के फर्स्ट लुक को लांच करने […]

मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर उपस्थित दिखीं. वे लाल सूट में अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ मौजूद थीं. देखें तसवीरें :-

अभिनेत्री (36) ने गुपचुप 21 अप्रैल को इटली में शादी रचाई थी. रानी अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी के फर्स्ट लुक को लांच करने के लिए बाहर आयी थीं. इस फिल्म का निर्माण आदित्य ने किया है.

रानी मुखर्जी ने पंजाबी दुल्हन की तरह लाल रंग का सूट और चूडा पहन रखा था साथ ही रानी ने वह सफेद और लाल रंग की चूडियां पहनी थीं जो आमतौर पर बंगाली दुल्हनें पहनती हैं.

मर्दानी में वास्तविक चरित्र से अलग भूमिका
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘मर्दानी’ में उनकी भूमिका उनकी वास्तविक छवि से बिल्कुल अलग है.
रानी फिल्म ‘मर्दानी’ में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभायेंगी। फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार हैं. यशराज फिल्म निर्मित ‘मर्दानी’ 22 अगस्त को प्रदर्शित होगी, शादी के बाद रानी की यह पहली फिल्म है.
रानी ने इस साल के अप्रैल में इटली में आदित्य से शादी की थी. रानी कहती है कि लोगों के बधाई संदेशों से खूश हूं. लोगों का प्यार और विश्वास मुङो स्टार बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें