मुंबई : इरफान खान ने अपने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान इलाज के लिए इनदिनों लंदन में हैं. नयी तस्वीर में वह थोड़े कमजोर लेकिन खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में इरफान पीले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और खिड़की के शीशे के पास खड़े हैं. उनके गले में ईयरफोन लिपटा है और वह मुस्कुरा रहे हैं. बताया जा रहा है यह तसवीर लंदन की ही है जहां उनका इलाज चल रहा है.
इरफान खान को मार्च महीने में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. यह कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है जिसमें बीमारी शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करती है.
इरफान ने खुद बीमारी की जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा था,’ उन्होंने लिखा था,’ कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल गई है. बीते 15 दिनों में मेरी जिंदगी संस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जायेगी.’
उन्होंने आगे लिखा था,’ हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोडा और हमेशा अपने पसंद की लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ता रहूंगा.’ मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ है और हम इस बीमारी से निकलने के सही रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृप्या किसी तरह की अटकलें न लगायें क्योंकि सप्ताह-दस दिन में मैं खुद आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें.’