मुंबई: बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म समारोह के दौरान दूसरी बार रेड कारपेट पर चलने के लिए रॉबर्टो कैवेली का सफेद फिशटेल गाउन चुना.
पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या ने चांदी जैसे सफेद इस गाउन के साथ हीरे से जडे जेवर पहने थे और हल्के घुंघराले बालों को खुला छोड रखा था. रेड कारपेट पर ऐश्वर्या के परिधानों को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलती रही हैं. हाल ही में एक बार दोबारा छरहरी काया पाने वाली ऐश्वर्या ने कल कैवेली का गोल्डन फिशटेल गाउन पहना था और होठों पर सुर्ख लाल रंग का लिपकलर लगा रखा था.
67वें कान फिल्म समारोह में ऐश्वर्या अपनी दो वर्षीय बेटी अराध्या और मां वृंदा राय के साथ गई हैं. ऐश्वर्या को पहले ही रेड कारपेट पर चलना था लेकिन फ्रांस में वायु यातायात के बाधित हो जाने की वजह से उनकी यात्रा में देरी हो गई थी.
लॉरियल पेरिस ब्रांड की एंबेसडर होने के नाते ऐश्वर्या नियमित रुप से कान समारोह में शिरकत करती रही हैं. इससे पहले वे 12 बार इस समारोह में शिरकत कर चुकी हैं.
इस साल रेड कारपेट पर चलने वाली अन्य भारतीय हस्तियों में सोनम कपूर, फ्रीडा पिंटो, उदय चोपडा और मल्लिका शेरावत शामिल हैं.भारत की पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 67वें कॉन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा. जलपरी जैसा गोल्डन गाउन पहन कर वह रेड कार्पेट पर उतरीं, तो सब उन्हें देखते रह गये.
ऐश्वर्या राय को सुनहरे लिबास और सुर्ख लाल लिपस्टिक में देख उनके पति अभिषेक बच्चन की आंखें फटी की फटी रह गईं. शिमला में बैठे अभिषेक एक पल के लिए भी उनसे नजर नहीं हटा सके. अभिषेक ने ट्वीट किया, ‘सोए बिना करीब 52 घंटें हो चुके हैं.आंखें बंद हो रही हैं और मेरी श्रीमती आंखों के सामने आ रही हैं. आंखें फटी की फटी हैं.’ अभिषेक इस वक्त शिमला में अपनी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
रॉबर्टो कैवाली के इस गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रहीं ऐश्वर्या ने ग्लैमर का एक्स्ट्रा तड़का लगाने के लिए रेड लिपस्टिक और रेड नेलपेंट लगायी थी. 40 साल की ऐश लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर 13 साल से लगातार कॉन का हिस्सा हैं.
पिछले हफ्ते फ्रांस में हवाई यातायात नियंत्रकों की हडताल के चलते ‘देवदास’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या ने कान के रेड कारपेट पर चलने का मौका गंवा दिया था. आज वे 67वें कान महोत्सव में अपनी दो साल की बेटी अराध्या और मां बृंदा राय के साथ पहुंची.
ऐश्वर्या लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं और इस वजह से वे नियमित रुप से कान पहुंचती हैं. अबकी बार वे कान में 13वीं दफा शिरकात करने पहुंची थीं और रेड कार्पेट पर एंबर हर्ड, एलेसांड्रा एंब्रोसियो और सेलिटा इबैंक्स जैसी खूबसूरत बालाओं के साथ दिखीं.
उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ्रिडा पिंटो के साथ एक प्रसाधन ब्रांड के लिए कान में अलग से फोटो भी खिंचाए. वे आज रात को एक बार फिर कान के रेड कारपेट पर लोरियाल पेरिस के लूमिरे संग्रह के प्रदर्शन के लिये उतरेंगी. कान में भारत से इस साल शामिल होने वाली हस्तियों में सोनम कपूर, फ्रिडा पिंटो, उदय चोपडा और मल्लिका शेरावत हैं.