18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों में पांच महीने का अंतराल चाहते हैं अक्षय

मुंबई : ऐसे समय जब अक्षय कुमार के समकालीन कलाकार एक साल में एक ही फिल्म कर रहे हैं, उनकी छह फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं हालांकि अक्षय का कहना है कि वह उन फिल्मों के प्रदर्शन में कुछ महीनों के अंतराल को तरजीह देंगे. अक्षय की अगले 12 महीनों में जो फिल्में प्रदर्शित होनी […]

मुंबई : ऐसे समय जब अक्षय कुमार के समकालीन कलाकार एक साल में एक ही फिल्म कर रहे हैं, उनकी छह फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं हालांकि अक्षय का कहना है कि वह उन फिल्मों के प्रदर्शन में कुछ महीनों के अंतराल को तरजीह देंगे. अक्षय की अगले 12 महीनों में जो फिल्में प्रदर्शित होनी हैं उनमें ‘‘हालिडे’’, ‘‘इट्स इंटरटेनमेंट’’, ‘‘ गब्बर’’, ‘‘बेबी’’, ‘‘ शौकीन’’ शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘‘बॉस’’ पिछले साल अक्तूबर में प्रदर्शित हुयी थी.

अभिनेता ने कहा कि हालांकि उनकी फिल्मों के बीच कुछ अंतराल बेहतर होगा लेकिन वह अंतिम फैसला फिल्म निर्माताओं पर छोडते हैं. उन्होंने कहा कि हर निर्माता की एक तारीख होती है. उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि उनकी फिल्मों के बीच कम से कम पांच महीने का अंतराल हो. लेकिन अंतत: यह निर्माता का फैसला होता है कि फिल्म कब प्रदर्शित की जाए. अक्षय ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि वह इसमें टालमटोल कर सकते हैं. कई अभिनेता यह कह कर ऐसा करते हैं, ‘‘मैं फिल्म के लिए डब नहीं करुंगा।’’ कोई कलाकार इसे नियंत्रित कर सकता है लेकिन उन्होंने अपने करियर में कभी ऐसा नहीं किया और हमेशा अपने निर्माताओं को अंतिम फैसला करने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें