मुंबई : बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर कान फिल्म महोत्सव में ‘देसी’ तडका लगाते हुए दूसरी बार रेड कारपेट पर अनामिका खन्ना द्वारा डिजायन की गई नेट की साडी और कुंदन के गहनों में नजर आईं.
इससे पहले, 28 वर्षीय सोनम इस फिल्म महोत्सव में 18 मई को काले रंग के गाउन में नजर आई थीं. गुलाबी रंग की साडी पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं सोनम ने उनकी मां सुनीता कपूर द्वारा डिजायन गले का बडा सा हार पहना और बाल खुले रहे. लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रहीं सोनम ने ‘जिम्मी चू’ के जूते पहने और फेरागैमो क्लच हाथ में लिया. इसके बाद सोनम लाल रंग के गाउन में फोटो शूट के लिए नजर आईं.