मुंबई:मैं फिल्में दर्शकों का प्यार पाने के लिए बनाता हूं ऑस्कर पाने के लिए नहीं. यह कहना फिल्मकार महेश भट्ट का है. महेश भट्ट फिल्में दर्शकों की पसंद को देखते हुए बनाते हैं. एक कार्यक्रम के दौरान महेश भट्ट ने कहा,"मैं फिल्मों का निर्माण दर्शको के लिए करता हूँ न कि ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा हम लोग क्यों ऑस्कर पुरस्कार के पीछे भागते है जबकि हमारे यहां कई महत्वपूर्ण अवार्ड दिए जाते है. हमारे यहां अवार्ड के लिए नही बल्कि 120 करोड़ लोगो के लिए फिल्म बनाई जाती है."महेश के अनुसार लोगो का फिल्म बनाने का तरीका अलग है. हम लोगो को ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो दर्शकों के दिलो में स्थान बना सके न कि ऑस्कर में. फिलहाल वह इन दिनों अपनी फिल्म फिल्म सिटी लाइटस के प्रमोशन में व्यस्त है.