नयी दिल्ली:फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ला ने कहा कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में बेहतरीन सहायक अभिनेता के ‘नेशनल अवार्ड’ जीतने के बाद निर्माता निर्देशकों ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और उन्हें अधिक चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की पेशकश की जाने लगी है.सौरभ ने बताया, ‘एक अभिनेता के बतौर फिल्म उद्योग ने मुङो काफी इज्जत बक्शी मगर नेशनल अवार्ड के बाद निर्देशकों ने पहले के मुकाबले ज्यादा गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और वे मुझसे अधिक चुनौतीपूर्ण और ठोस भूमिकाओं की पेशकश करने लगे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘नेशनल अवार्ड अकेला ऐसा अवार्ड है जिसकी गरिमा ऊंची होती है और किसी को उसके काम के लिए दिया जाता है. यह कोई कामर्शियल अवार्ड नहीं है और इसके मिलने पर लगा कि मैं सही रास्ते पर चल रहा हूं जिसकी मुङो बहुत खुशी है.’ उन्होंने कहा कि इस अवार्ड की गरिमा काफी उंची है. इस अवार्ड का एक फायदा यह भी मैंने महसूस किया कि इसके मिलने पर मीडिया भी आप पर मेहरबान हो जाता है. सौरभ की कुछ चर्चित फिल्मों में ‘इस रात की सुबह नहीं’, ‘सत्या’, ‘बादशाह’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘ये साली जिंदगी’, ‘पप्पू कांट डांस साला’, ‘बर्फी’ इत्यादि शामिल हैं.
मां-बाप भी कलाकार
सौरभ शुक्ला के माता-पिता भी कलाकार रहे हैं और सौरभ को कला विरासत में हासिल हुई है. उनकी मां डा जोगमाया शुक्ला देश की संभवत: पहली महिला तबला वादक रही हैं. उनके पिता प्रो शत्रुघ्न शुक्ला दिल्ली विश्वविद्यालय में संगीत एवं फाइन आर्ट विभाग के डीन थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. सौरभ ने दिल्ली के खालसा कॉलेज से पढ़ाई के बाद रंगमंच से अपने कला जीवन की शुरआत की जिसमें वह लेखन, संगीत, संवाद, अनुवाद, निर्देशन से लेकर अभिनय पक्ष में सक्रिय थे.
थिएटर से शुरुआत
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल और साक्षी थियेटर समूह में लंबी सक्रियता के बाद उन्होंने फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ की और उसके बाद मुंबई चले गये. शुरू में टीवी धारावाहिकों में काफी काम किया और धीरे-धीरे फिल्मों में व्यस्त होते चले गये. फिल्म ‘सत्या’ की पटकथा में सहलेखन के लिए अनुराग कश्यप के साथ स्टार स्क्रीन अवार्ड दिया गया और इस फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया चरित्र ‘कल्लू मामा’ दर्शकों में खासा लोकप्रिय हो गया. अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘स्लमडाग मिलेनियर’ में कांस्टेबल श्रीनिवास की छोटी भूमिका में भी दर्शकों की उन्हें भरपूर सराहना मिली.
आनेवाली फिल्में
अभी आने वाली कुछ चर्चित फिल्मों में से एक फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक’ है जिसके मुख्य कलाकार सलमान खान हैं. इस साल के अंत में उनकी एक फिल्म ‘पीके’ रिलीज होने वाली है जिसके निर्देशक राजू हिरानी हैं. इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत राजपूत और बृजेन्द्र काला हैं. निर्देशक अनुराग बासू की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग जल्द ही शुर होने जा रही है और इसकी शूटिंग के लिए वह इसी महीने दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ हैं. उनकी एक फिल्म तैयार हो चुकी है और टेलीविजन पर इसके ‘प्रोमो’ शुरू होने वाले हैं, जिस फिल्म का नाम है, ‘कौन है कितने पानी में’. इसका निर्देशन नील माधव पांडा ने किया है. इस फिल्म में उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी एक और फिल्म तैयार है. राहत काजमी निर्देशित यह फिल्म ‘आइडेंटिटी कार्ड’ का शुरुआती प्रदर्शन सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में किया जायेगा जो गंभीर विषयवस्तु के साथ व्यंग्य का पुट लिये है. यह कश्मीर के पहले के और आज के हालात पर तल्ख टिप्पणी करती है.