गुरुवार रात अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की कार का एक्सीडें हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अभिनेत्री देर रात सलमान खान के घर से पार्टी कर लौट रही थी. हालांकि इस हादसे में जैकलीन और उनके ड्राईवर को कुछ नहीं हुआ लेकिन उनकी कार की हेडलाइट खराब हो गई. दरअसल सलमान के घर पर रेस 3 की टीम के लिए पार्टी रखी गई थी. जैकलीन भी इस पार्टी का हिस्सा थी. लेकिन वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया.
डीएनए में छपी खबर के अनुसार, यह हादसा गुरुवार देर रात सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से लौटते वक्त हुआ. हादसा बांद्रा के कार्टर रोड पर हुआ. एक्सीडेंट में किसी को चोट नहीं आई सभी सुरक्षित हैं. लेकिन कार के हेडलाइट खराब हो गई.
डीएनए के अनुसार, ऑटोरिक्शा, जैकलीन की कार का पीछा कर रहा था और अचानक गाड़ी के करीब आने के कारण उन्होंने अपना संतुलन खो दिया जिस वजह से ऑटोरिक्शा जैकलीन की कार से टकरा गया.
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इनदिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में जैकलीन के साथ सलमान खान, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और अनिल कपूर लीड रोल में है. हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए सलमान, जैकलीन, बॉबी और रेमो डीसूजा जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 15 मई को रिलीज किया जायेगा और फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.