अनिल कपूर इनदिनों अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी लाड़ली बेटी सोनम 8 मई को ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग मुंबई में सात फेरे लेंगी. लेकिन इस बीच अनिल कपूर को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे तब्बू संग ‘विरासत’ के पल दोहराते नजर आ रहे हैं. दरअसल तब्बू और अनिल कपूर फिल्म विरासत में एकसाथ नजर आये थे, जिसमें अनिल कपूर फॉरेन रिटर्न बने थे तो तब्बू गांव की सीधी-सादी गोरी.
अनिल कपूर और तब्बू की इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था और दोनों की कैमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस वीडियो में दोनों एकदूसरे पर प्यार की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
कोरियोग्राफर फराह खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’मेरे दो प्यारे दोस्त…तब्बू और अनिल कपूल ‘विरासत’ वाले दिनों में टांग तुड़वाने का कुछ फायदा हुआ.’ बता दें कि फराह खान, अनिल कपूर को पापाजी बुलाती हैं और दोनों एकदूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
दरअसल फराह खान, सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी कोरियोग्राफ करनेवाली हैं. उन्होंने एक टीवी शो में इसका खुलासा किया था और वे इसके लिए बेहद उत्साहित भी थीं. लेकिन उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया है और तीन हफ्ते तक उन्हे इसी फ्रैक्चर के साथ रहना पड़ेगा. लेकिन खुशमिजाज और बिंदास फराह खान टांग का दर्द भूलकर इस समय का लुत्फ उठा रही हैं.