29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिंद की शादी: ना उम्र की सीमा हो… ना प्यार का हो बंधन…

मिलिंद अक्सर खुद से इतनी छोटी लड़की से डेटिंग करने के लिए ट्रोल होते रहे हैं. मगर इन सबसे बेपरवाह मिलिंद ने जैसे हमेशा इसी बात को माना… ‘ना उम्र की सीमा हो…ना प्यार का हो बंधन…’ कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मिलिंद ने अपने और अंकिता के बीच आयु के इस अंतर पर […]

मिलिंद अक्सर खुद से इतनी छोटी लड़की से डेटिंग करने के लिए ट्रोल होते रहे हैं. मगर इन सबसे बेपरवाह मिलिंद ने जैसे हमेशा इसी बात को माना… ‘ना उम्र की सीमा हो…ना प्यार का हो बंधन…’ कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मिलिंद ने अपने और अंकिता के बीच आयु के इस अंतर पर खुल कर जवाब दिया था- ‘मैं लोगों को जानता हूं कि वे ऐसा कहेंगे.

मगर मुझे ये बातें बिल्कुल परेशान नहीं करती हैं. इसका मुझे लंबा अनुभव रहा है. हम चार साल से एक-दूसरे के साथ रहे हैं, लेकिन पिछले साल तक इस बारे में कोई नहीं जानता था. जब अंकिता ने सोशल मीडिया पर हम दोनों के फोटोज पोस्ट करना शुरू किया, तो मैं जानता था कि लोग नोटिस करने लगेंगे. उम्र के अंतराल की वजह से मेरा मजाक भी उड़ा. मगर बताना चाहूंगा कि मेरी आखिरी प्रेमिका शाहाना भी (गोस्वामी) मुझसे 21 साल छोटी थीं. लेकिन तब लोगों को इतनी परवाह नहीं थी. मगर इंटरनेट आज बड़ा हो गया है, नहीं तो मेरे पहले भी इस तरह के रिश्ते थे. यहां तक ​​कि जब मैंने शादी की, तब भी मेरी पत्नी (माइलिन जंपानोई) मुझसे 18 वर्ष छोटी थीं.’

52 वर्ष के मिलिंद सोमन 27 की अंकिता से शादी के बंधन में बंधे
काफी समय से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ रोमांस को लेकर सुर्खियों में छाये एक्टर, सुपरमॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन आखिरकार विवाह बंधन में बंध गये. शनिवार को जब फोटोग्राफर अंजू केपी द्वारा इंस्टाग्राम पर अंकिता के हाथों में लगी मेहंदी और पीछे खड़े मिलिंद की फोटो अपलोड की गयी, तो सोशल मीडिया पर पल भर में खबर वायरल हो गयी. मुंबई से कुछ ही किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में यह शादी संपन्न हुई. हालांकि इस बारे में दोनों ने सामने से कुछ भी नहीं कहा है. मेहंदी रस्म की तस्वीरों में दोनों एक-दूजे की बाहों में बाहें डाले डांस पोज में नजर आये. अंकिता जहां पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं मिलिंद सफेद धोती-कुर्ता में डांस करते दिख रहे थे. खास बात है कि इस मौके पर करीबी लोगों के बीच एक्स गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा भी नजर आयीं. इसके पहले हाल में दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें भी आयी थीं, मगर मिलिंद ने दोनों के साथ की तस्वीरें पोस्ट कर इस खबर पर विराम लगा दिया था.

कौन है 27 वर्षीया अंकिता कोंवर
गुवाहाटी, असम से ताल्लुक रखनेवाली 27 वर्षीया अंकिता का असली नाम सुंकुस्मिता कोंवर है. वर्ष 2013 में उन्होंने एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी की शुरुआत की. 52 वर्ष के मिलिंद सोमन करीब चार वर्षों से अंकिता को डेट कर रहे हैं. 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजारी मैराथन भी कंप्लीट की थी.


तैयारियों के बीच भी वर्कआउट नहीं छोड़ा

शादी की तैयारी के बावजूद अंकिता और मिलिंद अपने फिटनेस रूटीन से दूर नहीं रहे. दोनों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित किया. अंकिता ने लिखा- थोड़ा डांस, जंप और 10 किमी दौड़ के बाद बदल में खिंचाव महसूस कर रही हूं. जबकि मिलिंद द्वारा शेयर की गयी तस्वीर में 501 पुशअप के बाद भी उन्हें ताजातरीन देखा जा सकता है.

पहली शादी तीन साल ही चली
यह मिलिंद की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2006 में फ्रांसिसी एक्ट्रेस माइलिन जंपानोई से शादी की थी, लेकिन यह शादी सिर्फ तीन साल ही चली और 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

एक ऐड को लेकर जब विवादों में घिरे थे मिलिंद सोमन
पूर्व मिस इंडिया रही मॉडल मधु सप्रे के साथ मिलिंद सोमन तब विवादों में घिर आये थे, जब एक ऐड शूट में दोनों ने न्यूड पोज दिया था. इसमें दोनों की बॉडी पर एक पायथन लिपटा हुआ था. मुंबई पुलिस की एक स्पेशल टीम ने इस मामले पर 1995 में मिलिंद और मधु के खिलाफ केस दर्ज किया था. मिलिंद सोमन ने म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ के साथ बड़ी लोकप्रियता पायी थी. आखिरी बार सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ (2017) और ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) में वे दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें