मुंबईः कपिल शर्मा के कॉमेडी नाइट्स के सेट के बाहर जमकर हंगामा भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्होंने सेट पर पथराव भी करना शुरू कर दिया. पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.इस पूरे हंगामे की शुरूआत एकता कपूर के प्रोडक्शन टीम के द्वारा हुई. सूत्रों के अनुसार एक तकनीशियन पर कथित हमला कर दिया गया. लाईटमैन ने 12 घंटे की शिफ्ट के बाद लाइट बंद कर दी तो प्रोडक्शन मेंबर ने उसे पीट दिया. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया इसके बाद तकनीशियन ने फिल्म स्टूडियोज सेटिंग और एलाइड मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबरों को बुलवा लिया.
सदस्यों के मुताबिक उन्हें प्रतिदिन 650 से 800 रुपए दिए जाते हैं जिसमें 82 रुपए यात्रा भत्ता और करीब 100 रुपए नाश्ता और दोपहर के भोजन का है. ओवरटाइम में भी कुछ प्रोड्यूसर्स भुगतान करते हैं तो कुछ बिलकुल नहीं साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक के सेट पर भी काम बंद कर दिया गया. भट्ट ने संबद्ध वर्कर्स बॉडी का तहे दिल से समर्थन किया. उन्होंने कहा, हमारे घर में परेशानियां हैं.हमने इन मुद्दों को ठीक करने के लिए कुछ ठोस चीजें करनी होगी वरना स्थिति हाथ से निकल जाएगी.