मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने गुजरे जमाने के अभिनेता सुधीर के निधन पर आज दुख जताया. सुधीर ने 1999 में आयी फिल्म ‘बादशाह’ में उनके सहयोगी की भूमिका निभायी थी.
जानकारी के अनुसार 1970 और 1980 के दशक की फिल्मों में नकरात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध सुधीर फेफडे की बीमारी से पीडित थे. इसी बीमारी से लडते हुए उनका निधन हो गया.
सुधीर की यादगार भूमिकाओं में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘सत्ते पर सत्ता’ और ‘बादशाह’ शामिल हैं. शाहरुख (48) ने अपने सह अभिनेता को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले. सुधीरजी एक शानदार सह अभिनेता थे. दुख हो रहा है उनके आवास पर रात्रिभोज का अवसर नहीं मिला.’’