कोच्चि : मलयालम फिल्मों में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता कोल्लम अजीत का आज तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 56 वर्ष के थे. वर्ष 1980 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजीत ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया.
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि अभिनेता का पिछले कुछ समय से पेट से संबंधित बीमार का इलाज चल रहा था. उन्होंने आज तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली.
मलयालम सुपरस्टार मम्मूटी और फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने अजीत को श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. अभिनेता के पार्थिव शरीर को कोल्लम ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.