मुंबई : पिछले कई दिनों से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की अफवाहें सुनने को मिल रहीं हैं लेकिन शोभा डे ने इन खबरों पर कुछ ऐसा लिखा कि लोग कन्फ्यूजन हो गये. दरअसल, शोभा डे ने एक ट्वीट में लिखा की अफवाहों की मानें तो अलाउद्दीन खिलजी ने आखिर पद्मावती को जीत ही लिया है… इस ट्वीट पर हंगामा भी मचा और लोग कन्फ्यूजन भी हुए.
दरअसल, जिस तरह से शोभा डे ने लिखा ऐसा लगा जैसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी गुप्त रूप से हो चुकी है और वो इसी बात की बधाई दे रही हैं. फैन्स की सांसे इस ट्वीट के बाद चढने लगी. वहीं विरोधियों ने फिर इस पर विवाद करने की ठानी कि जो पद्मावती और अलाउद्दीन का मामला आखिरकार दब चुका था शोभा डे ने एक बार फिर उसे हवा देने का प्रयास किया है. हालांकि तूफान ट्विटर पर उठा और शांति भी हो गया.
यहां आपको बता दें कि ऐसी चर्चा है कि दीपिका और रणवीर की शादी के लिए उनके परिवार द्वारा 4 डेट्स फाइनल की गयी हैं. हालांकि, रणवीर और दीपिका इन चारों में से किसी एक डेट को फाइनल करेंगे. खबर के मुताबिक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल सितंबर से दिसंबर के बीच शादी कर सकते हैं. दीपिका और रणवीर के परिवार ने दोनों की शादी की तैयारी शुरू कर दी है और दोनों के परिवार के बीच गिफ्ट्स एक्चेंज करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
वहीं दीपिका ने भी अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है और अपने लिए शादी की शॉपिंग करने में लगीं हैं. खबरों की मानें तो दोनों की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.
If the rumours are to be believed, then Allauddin Khilji has finally bagged Padmavati! Mubarak! #RanvikaKiShaadi
— Shobhaa De (@DeShobhaa) March 31, 2018