मुंबई : न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित चल रहे अभिनेता इरफान खान के प्रवक्ता ने आज बताया कि अभिनेता अपना आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं. प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि अभिनेता आयुर्वेद के चिकित्सक वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं. प्रकाश ने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था.
प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात की थी. इसके बाद उनसे कोई सलाह या मशविरा नहीं लिया गया. इरफान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘किसी की बीमारी को प्रचार या अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है.
उन्होंने आगे कहा,’ इरफान के पिछले बयान के आधार पर हमें उनकी निजता का आदर करना चाहिए और आगे के बयान के लिए अभिनेता या उनकी पत्नी का इंतजार करना चाहिए.’ उल्लेखनीय 51 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में कहा था कि वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं.
बता दें कि इरफान फिलहाल इलाज के लिए लंदन में हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक भावुक कविता पोस्ट थी जिसमें उन्होंने भगवान और जिंदगी की बात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में बसे एक भारतीय डॉक्टर ने इस बीमारी पर पूरी रिसर्च कर ली है और उन्होंने इरफान के पूरी ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी ली है.’
न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को न्यूरोरेन्ड्रोक्राइन कार्सिनोमा कहा जाता है. यह फेफड़े और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट सहित शरीर के किसी भी स्थान पर हो सकता है. नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्जरी, ( आंकोलॉजी) विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को कैंसर का दुर्लभ प्रकार बताया था.