बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी शानदार एक्टिंग, लुक और फिल्मों में हटकर काम करने के लिए जानी जाती हैं. राधिका आप्टे अपने किसी भी किरदार में जान डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं और वे बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक चौंकानेवाला खुलासा किया हैं.
कलर्स इनफिनिटी के शो BFFs with Vogue में नेहा धूपिया के साथ करते हुए राधिका आप्टे ने तमिल फिल्म के दौरान उनके साथ हुए एक हादसे का खुलासा किया. राधिका ने बताया कि कैसे साउथ के एक फेमस एक्टर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी.
राधिका ने बताया,’ शूट पर मेरा पहला दिन था. साउथ के फेमस एक्टर सेट पर आये और मेरा पांव सहलाने लगे.’ राधिका ने बताया कि उनके इस व्यवहार से स्तब्ध थीं क्योंकि वे उनसे पहले कभी नहीं मिली थीं. राधिका आप्टे ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए उस एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया.
राधिका आप्टे ने दिखा दिया कि उनसे पंगा लेना कितना खतरनाक है और किसी को भी अपनी सीमाओं को नहीं लांघना चाहिए. बता दें राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं. राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसी किसी बातों से फर्क नहीं पड़ता बस वे अपनी काम पर ध्यान देती हैं.
राधिका आप्टे के बेबाक एटीट्यूड से हर कोई अच्छे से रू-ब-रू हैं, और वह बिंदास जीवन जीने में यकीन करती हैं.राधिका आप्टे की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ में नजर आई थी.