बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में एक कार दुर्घटना में चोटिल होते-होते बचे. अंग्रेजी न्यूज पोर्टल स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार रणवीर अपनी कार से कहीं जा रहे थे तभी उनका ड्राईवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा. खबर है कि गाड़ी जाकर एक दीवार से जा टकराई. रणवीर की कार के पीछे आ रही एक और कार भी उनकी कार से टकराई. हालांकि इस दुर्घटना में रणवीर को कोई खास चोट नहीं लगी, वे सुरक्षित बच निकले.
रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह ने अपने ड्राईवर को जमकर खरी-खोटी सुनाई, लेकिन इसके बाद दीपिका ने जो किया वो हैरान करनेवाला है. जानकारी के मुताबिक जब रणवीर के एक्सीडेंट की खबर दीपिका को मिला तो उन्होंने उसी वक्त ड्राईवर को नौकरी से निकाल दिया. सिर्फ इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण ने ड्राईवर को भी खूब डांटा.
दीपिका ने ड्राईवर से कहा कि जिस तरह की यह दुर्घटना थी इसमें रणवीर को गहरी चोट भी लग सकती थी अगर रणवीर की गाड़ी के पीछे आ रही गाड़ी की रफ्तार तेज होती.
खबर है कि कुछ दिनों पहले भी रणवीर सिंह का एक्सीडेंट हुआ था उस समय दीपिका भी उनके साथ थीं. गौर करनेवाली बात यह भी है कि उस वक्त भी गाड़ी वही ड्राईवर चला रहा था जिसकी ड्राईविंग के दौरान हाल ही में रणवीर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
रणवीर सिंह के आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो जल्द ही वे आनेवाली फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में उनका किरदार सड़क पर बसर करनेवाले एक युवक के इर्द-गिर्द होगा. फिल्म में उनके आपोजिट आलिया भट्ट नजर आयेंगी. हाल ही में कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें रणवीर पहले की तुलना में काफी दुबले-पतले और आलिया हिजाब पहने नजर आई थीं.