प्रिया प्रकाश वारियर के गाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब यह राजनीतिक रंग ले रहा है. मलयाली फिल्म ‘मणिक्या मालारया पूवी’के गाने ‘ओरू अदार लव’ को लेकर मचे घमासान के बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन का बयान सामने आया है. सीएम ने प्रिया प्रकाश के इस गाने का समर्थन करते हुए कहा कि गाने के खिलाफ मजहबी भावनाओं को आहत करने के को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी है.
विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि कला और विचार की स्वतंत्र अभिव्यक्ति के खिलाफ असहिष्णुता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि ‘मणिक्या मालारया पूवी’ गाने को लेकर हैदराबाद में फिल्म निर्देशक उमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सीएम ने यह भी साफ किया कि अगर इस मुद्दे पर किसी को कोई संदेह है कि हिन्दू और मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हाथ मिला लिया है तो उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. विजयन ने यह भी लिखा, यह बाना पारंपरिक मुस्लिम गीत है का रीमिक्स है. यहां तक कि 1978 में आकाशवाणी ने भी इस गाने को ऑन एयर किया था.
बता दें कि प्रिया प्रकाश की पहली फिल्म हैं. उनका वीडियो इस हद तक जा पहुंचेगा इस बात की किसी को खबर ना थी. बीते छह दिनों में यह गाना राजनीति के गलियारे जा पहुंचा है. पिछले दिनों फिल्म के निर्देशक ने कहा था,’ मैं साफ कर दूं कि यह गाना किसी की भावनाओं को आहत कर रहा है. इसमें इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. यह मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है यह एक पुराना गाना है जिसे सभी समुदायों द्वारा गाया जाता है.’
इस गाने के खिलाफ रजा एकेडमी भी अपना विरोध दर्ज करा चुकी है. इसके लिए एकेदमी ने सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी को एक चिट्ठी भी लिखी है और गाने पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है.