बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म कोयलांचल का ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर में सुनील का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. आशु त्रिखा निर्देशित फिल्म कोयलांचल में कोयला माफिया की कहानी है. इसमें सुनील के अलावा विनोद खन्ना भी मुख्य भूमिका में है.
दो बच्चों के पिता सुनील शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक 9 माह के बच्चे से मां शब्द बुलवाया. दरअसल, फिल्म टीम ने 6 घंटे तक कोशिश की कि 9 माह का बच्चा मंजीत मां बोल दे, लेकिन वह आनाकानी करता रहा. इस पर सुनील ने टीम की मदद की. समस्या बताये जाने के बाद उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया और उससे मां बोलने को कहा और बच्चे ने वैसा ही किया.