18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office: चीन में छा गई भारत की ”सीक्रेट सुपरस्‍टार”

मुंबई: ‘मि. परफेक्‍शनिस्‍ट’ आमिर खान की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ चीन में छा गई है. चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ने 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. इस फिल्‍म ने 14वें दिन यह मुकाम हासिल किया है. इस फिल्‍म को चीन का ‘बाहुबली’ कहा जा सकता है क्‍योंकि एस एस राजामौली […]

मुंबई: ‘मि. परफेक्‍शनिस्‍ट’ आमिर खान की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ चीन में छा गई है. चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म ने 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. इस फिल्‍म ने 14वें दिन यह मुकाम हासिल किया है. इस फिल्‍म को चीन का ‘बाहुबली’ कहा जा सकता है क्‍योंकि एस एस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 510 करोड़ 99 लाख रुपये का लाइफ टाइम कलेक्‍शन किया था और यह भारत की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन चुकी है. सीक्रेट सुपरस्‍टार में आमिर के अलावा जायरा वसीम भी हैं.
आमिर खान प्रोडक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के 14वें दिन 2.82 मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े 18 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया और इसी के साथ फिल्‍म ने चीन में इस भारतीय फिल्‍म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म का चीन में अबतक का कुल कलेक्‍शन 79.42 मिलियन डॉलर यानी 509 करोड़ रुपये हो गया है.
हाल के दिनों में चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर सीक्रेट सुपरस्‍टार ने दुनिया की कई बेहतरीन फिल्‍मों को पटखनी दे कर आमिर खान ने नंबर वन का स्‍थान हासिल कर लिया है. सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पहले चार दिन में ही 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया था.
लेकिन ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ एक मामले में पीछे रह गई है. दरअसल आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ ने चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर 14 दिनों में 91.61 मिलियन डॉलर यानी 587 करोड़ 17 लाख रुपये जमा कर लिये थे. ‘दंगल’ ने चीन में 13वें दिन में ही 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया था.
सीक्रेट सुपरस्‍टार एक ऐसी लड़की की इमोशनल कहानी है जो अपने भीतर के गायकी के हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं, लेकिन उसके पिता समाज के डर से उसे ऐसा करने से रोकते हैं. बाद में वो लड़की अपने हौसले आवाज बुलंद करती है और इंटरनेट पर वीडियो डाल का फेमस हो जाती है. फिल्‍म की इसी कहानी ने चीन के दर्शकों का दिल जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें