नयी दिल्ली : संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो चुकी है. हालांकि देशभर में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. कहीं-कहीं से हिंसा की भी खबरें आयीं, लेकिन इसके बावजुद हिंसा की परवाह नहीं करते हुए दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. सिनेमाघरों के बाहर पुलिस किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये हैं.
रिलीज के साथ ही ‘पद्मावत’ के लिए अच्छी और बुरी दोनों तरह की खबर है. पहले अच्छी खबर पर चर्चा करते हुए आपको बता दें कि ‘पद्मावत’ को प्रिव्यू शो में ही अच्छी कमायी हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रिव्यू शो में फिल्म ने पांच करोड़ की कमाई कर ली.
इस बीच पद्मावत और संजय लीला भंसाली के लिए बुरी खबर है कि प्रिव्यू शो में ही फिल्म लीक हो गयी. रिलीज के पहले ही दिन किसी सिनमाघर से फिल्म का फेसबुक लाइव कर दिया गया. इस फेसबुक लाइव को बड़ी संख्या में लोगों ने घर बैठे फिल्म दिख लिया. हालांकि यह भंसाली को राहत देने वाली बात है कि पूरी फिल्म को लाइव नहीं किया. फेसबुक लाइव 25 मिनट का किया गया.
‘पद्मावत’ के लिए सिनेमाघरों में उमड़े दर्शक, जानें प्रतिक्रिया ?
गौरतलब हो रिलीज से पहले देशभर के मुख्य सिनेमाघरों में पद्मावत की प्रिव्यू शो रखी गयी थी. दूसरी ओर रिलीज के साथ ही गुरुवार को देशभर में हिंसा की खबरें आयीं. उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के विरोध में एक व्यक्ति ने सिगरा इलाके में एक मॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश की.
‘पद्मावत’ देखने के बाद खुद पर काबू नहीं रख पाई आलिया भट्ट, जुबां पर आई दिल की बात…
एक ओर जहां देश के अन्य हिस्सों से हिंसा की खबरें आयीं तो ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल में बिना बाधा के ‘पद्मावत’ को देख गया. वहीं गुरुग्राम में पद्मावत के विरोध में एक स्कूल बस पर हमला किया गया.