मुंबई:अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर और अभिनेत्री जूही चावला को दादासाहेब फाल्के अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया है. अवॉर्ड के 145वें संस्करण में फरहान को फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ और जूही को ‘गुलाब गैंग’ में उनके अभिनय के लिए सम्मानित किया गया.
फरहान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यहां दादासाहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड्स में इस फिल्म और मेरे काम को सराहा गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाली जूही ने कहा कि मैं यह पुरस्कार पाकर बेहद खुश हूं. मैं बहुत प्राउड हूं चूंकि यह दादासाहेब फाल्के के नाम पर है.
गायिका सुनिधि चौहान को भी ‘धूम 3’ फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘कमली’ के लिए दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. सुनिधि ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैं सातवें आसमान पर हूं. आप सभी का बहुत शुक्रिया. दादासाहेब अवार्ड बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है.