31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

OMG! सोशल मीडिया पर छाये ”DJ वाले बाबू”, लेकिन लिरिक्‍स कर सकते हैं हैरान…

मुंबई: फेमस रैपर बादशाह एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गये हैं. यो यो हनी सिंह के बॉलीवुड में री-इंट्री के बाद बादशाह का नया सिंगल गाना ‘करे जा…’ सुपरहिट हो गया है. ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से युवाओं के बीच छाने वाले बादशाह के इस गाने को अबतक 1 करोड़ से ज्‍यादा बार […]

मुंबई: फेमस रैपर बादशाह एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गये हैं. यो यो हनी सिंह के बॉलीवुड में री-इंट्री के बाद बादशाह का नया सिंगल गाना ‘करे जा…’ सुपरहिट हो गया है. ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से युवाओं के बीच छाने वाले बादशाह के इस गाने को अबतक 1 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को मंगलवार को जारी किया गया था और यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह ने अपने एक बयान में कहा, मैंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि मैं 2018 की शुरुआत में एल्‍बम ओ.एन.ई (Original Never Ends) का दूसरा सिंगल रिलीज करूंगा और यह पेश है. मैं रीयली में उम्‍मीद करता हूं कि आप सभी इस गाने का आनंद उठायेंगे. अभी तक नहीं सुना है तो सुनें. 2018 का पहला डांस नंबर.’

बादशाह ने ट्वीट किया था,’ नया साल, नया माल, करे जा…चेक करो.’ इस गाने में जबरदस्त रैप है लेकिन इसकी लिरिक्स डबल मीनिंग भी लिए हुए है. बादशाह इस ऐसे सॉन्ग्स के लिए नहीं जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इस तरह की लिरिक्स क्यों रखी है, ये थोड़ा हैरानीभरा है.

अक्‍सर रैप में इस तरह की चीजों का इस्‍तेमाल होता है और डबल मीनिंग भी रहता है. इस गाने को बादशाह ने ही लिखा है और गाया भी है. इस गाने को उनके साथ-साथ आस्‍था गिल ने भी गाया है. बादशाह ने साल 2014 में फिल्‍म ‘फगली’ से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. इसके बाद उनके कई गाने बॉलीवुड में हिट हुए. अब उनका ये नया गाना तहलका मचा रहा है.

बताते चलें कि बादशाह दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्‍होंने चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है. बादशाह ने एक बार कहा था कि अगर वे रैपर नहीं होते तो आईएएस ऑफिसर होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें