न्यूयार्क : अभिनेत्री प्रियंका चोपडा का कहना है कि वह अपने नए ‘‘आई कांट मेक यू लव मी’’ गीत के वीडियो लांच के मौके पर अमेरिकी रैपर निक कैनोन की ओर से मिले समर्थन के लिए उनकी आभारी हैं.
पिछले सप्ताह बालीवुड पुरस्कार समारोह के लिए अमेरिका आयीं 31 वर्षीय बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका का कहना है कि वह वीडियो लांच से पहले नर्वस थीं. गीत एक सप्ताह पहले जारी किया गया. उसने ट्विट किया है, ‘‘ वीडियो के प्रीमियर के लिए उत्साहित हूं. मैं नर्वस हूं.’’ इसी ट्विट में उसने कैनन का भी आभार जताया है.