मुंबई:’क्वीन’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी बॉलीवुड अदाकारा कंगना राणावत को ‘रिवॉल्वर रानी’ से काफी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि यह फिल्म एक सफल फिल्म साबित होगी. हालांकि इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो दिन ही हुए हैं. लेकिन कंगना का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए पहले से सफल हो चुकी है.
कंगना ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने एक अनोखी फिल्म बनाई है और मैंने पटकथा से परे जाने के लिए निर्माताओं को बधाई भी दी है. यह एक महिला प्रधान फिल्म नहीं बल्कि एक उच्च विषय वाली फिल्म है. हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. गौरतलब है कि सांइ कबीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना राणावत के अलावा वीर दास, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिकायें हैं.