मुंबई: बिग बॉस 11 के घर से बंदगी कालरा बेदखल कर दीगयी हैं. शो का आज वीकेंड का वार एपीसोड प्रसारित हुआ. शो के प्रस्तोता सलमान खान हैं. कलर्स चैनल पर आज रात प्रसारित इस शो से बंदगी बाहर हो गयी. शो से इस सप्ताह बेदखल किए जाने के लिए पुनीश शर्मा, बंदगी और लव त्यागी नामित किए गए थे.
बंदगी ने पीटीआइ से कहा मैं दुखी हूं. मेरा दिल टूट गया है. यह अचानक हुआ, मैंने इसकी ( बेदखल होने की) अपेक्षा नहीं की थी. उन्होंने कहा कि शो से लव को बेदखल किया जाना चाहिए था. बंदगी शो में पुनीश के साथ नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में आयी थीं.
उन्होंने कहा पुनीश के साथ नजदीकी झूठी नहीं थी. शो में कुछ लोग सोचते थे कि यह (पुनीश के साथ संबंध) झूठी कहानी है. वे हमें अलग करना चाहते थे. पुनीश और मैं दोनों ही अलग अलग और जोड़ी केरूप में… दोनों ही हालात में मजबूत थे. बंदगी ने कहा पुनीश के लिए काफी मुश्किल होगी क्योंकि अब मैं शो में नहीं हूं. लेकिन वह मजबूत और चतुर हैं.