कॉमेडियन कपिल शर्मा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिरंगी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को फिल्म का नया गाना ‘गुलबदन’ रिलीज कर दिया गया. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और अभी तक इस गाने को 1,53,436 बार देखा जा चुका है. यह गाना मुजरा थीम पर बेस्ड है. इस गाने में कपिल का हाव-भाव और उनका अंदाज देखकर आप भी हंसे बिना न रह पायेंगे.
इस गाने को कपिल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. पिछले कई दिनों से कपिल फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में इस गाने को आइटम सॉन्ग की तरह पेश किया गया है. इस गाने को ममता शर्मा ने गाया है और गाने को संगीत जितेंद्र ने दिया है.
iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/E0IJ9SoSF9c" frameborder="0" allowfullscreen>
कपिल फिल्म के प्रमोशन के लिए इनदिनों कई टीवी शोज़ में भी नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों कपिल शर्मा स्टार प्लस के शो सुपर डांसर 2 से सेट पर गये थे, जो पहले कलर्स के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का सेट हुआ करता था. उन्होंने ऐ इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था, ‘सुपर डांसर-2’ के सेट पर जाना मेरे लिए भावुक पल था.
उन्होंने आगे कहा था, ‘जहां पर मैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी और आर्टिस्ट्स को बुलाता था, अब मैं वहीं पर मेहमान के तौर पर पहुंचा था. मैं पुराने दिनों की यादों में चला गया था. जहां हमने एक शानदार शो बनाकर देश को हंसाया था. मैं इस स्टेज पर बार-बार आना चाहूंगा.’ बता दें कि फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी.