18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फन्ने खान” की शूटिंग शुरू होते ही हुआ एक्‍सीडेंट

मुंबई में 5 नंवबर से फिल्‍म फन्‍ने खान की शू्टिंग शुरू हुई. फिल्‍म इसलिए भी चर्चा में हैं क्‍योंकि लंबे समय बाद ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अनिल कपूर एकसाथ नजर आनेवाले हैं. लेकिन फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक्‍सीडेंट में क्रू मेंबर के घायल होने की खबर है. कहा जा रहा है कि फिल्‍म की […]

मुंबई में 5 नंवबर से फिल्‍म फन्‍ने खान की शू्टिंग शुरू हुई. फिल्‍म इसलिए भी चर्चा में हैं क्‍योंकि लंबे समय बाद ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अनिल कपूर एकसाथ नजर आनेवाले हैं. लेकिन फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक्‍सीडेंट में क्रू मेंबर के घायल होने की खबर है. कहा जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग सड़क पर हो रही थी और उसी दौरान एक मोटरबाइक क्रू मेंबर्स से जा टकराई. यह क्रू मेंबर कोई और नहीं बल्कि तीसरी असिसटेंट डायरेक्‍टर थीं.

मिली जानकारी के मुताबिक, वे रोड क्रॉस कर रही थी और यह हादसा हो गया. चोट लगते ही वो नीचे गिर पड़ी और उन्‍होंने तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया गया. खबरें है कि वह पूरी तरह ठीक है और जल्द शूटिंग पर लौटेंगी. पुलिस कानून के अनुसार बाइक सवार पर कार्वाई कर रही है.

दरअसल वे हेडफोन लगाकर चल रही थीं, जिस वजह से वे अपनी ओर आती बाईक का हॉर्न सुन नहीं पार्इं. बता दें कि फिल्‍माये जा रहे उस सीन में ऐश्‍वर्या राय टैक्‍सी को आवाज दे रही थी और एक्‍सीडेंट देखकर वे उस तरफ दौड़ी. हालांकि सिक्‍योरिटी गार्ड ने उन्‍हें वहां जाने से रोक दिया.

यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. ऐश्वर्या और अनिल कपूर इससे पहले ताल और हमारा दिल आपके पास है में साथ काम कर चुके हैं. अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी को स्‍टार बनाने के लिए एक फेमस सिंगर का किडनैप कर लेता है.

फिल्‍म में राजकुमार राव ऐश्‍वर्या के लव इंटरेस्‍ट के रूप में नजर आयेंगे. फिल्‍म को राकेश ओमप्रकाया मेहरा और प्रेरणा अरोड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. दरअसल मेहरा ने साल 2000 में ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुई डच फिल्‍म ‘एवरीबडीज़ फेमस’ देखी थी और इसकी कहानी उन्‍हें बेहद पसंद आई थी. मेहरा का मानना था कि इस फिल्‍म को ऑडप्‍ट कर उस पर एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्‍म बनाई जा सकती है. इसके बाद से ही मेहरा कहानी के राइट्स खरीदने में जुट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें