लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, जया प्रदा, नगमा, स्मृति ईरानी और अभिनेता जावेद जाफरी के टेलीविजन कार्यक्रमों व फिल्मों के राष्ट्रीय टेलीविजन दूरदर्शन पर प्रसारण रोक लगा दिया गया है. ये फिल्मी हस्तियां लोकसभा के लिए अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कार्यक्रमों और फिल्मों पर रोक लगाया गया है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं. जिससे टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है.